
गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड सोनिया तालाब राधा कृष्ण मंदिर परिसर मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव बरही के अवसर पर जबाबी कजरी का आयोजन किया गया। बुधवार की रात आयोजित कजरी मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने फीता काटकर किया।इस दौरान आयोजको ने मुख्य अतिथि समेत कजरी गायक रमेश भौरा,गायिका रागिनी मीरजापुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा नए परिवेश में कजरी जैसे लोकगीत विलुप्त होते जा रहे है, जबकि यह हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है।
गायक कलाकारो ने मनमोहक कजरी गीत,सोहर आदि प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।देर तक तक चले मुकाबले मे गायक कलाकारो ने महफिल जमाए रखा।श्रोताओं की जुटी भीड़ बीच बीच मे कलाकारों का उत्साहवर्धन करती रही। कृष्ण कुमार खटाई,लवी सिंह,अनिल जायसवाल,मोहित बाबू,अरुण कुमार मिंकू,दीपक मोदनवाल, बबलू जायसवाल अन्य रहे।