
विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कालीचरण महाराज एक बार फिर से चर्चा में हैं.
उन्होने कहा कि देश में लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब यूपीएससी जिहाद हो रहा है.
यूपीएससी की परीक्षा ऊर्दू मे करने की मांग हो रही है. इसका मतलब परीक्षा देने और पेपर चेक करने वाले सब मुस्लिम होंगे.
देश में लोकसंख्या जिहाद हो रहा है. देश में 94 करोड़ हिंदू और 51 करोड़ मुस्लिम हैं.
100 करोड़ हिंदू में से 6 करोड खत्म हो गये हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति का इस्लामी करण हो रहा है. इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का प्रयास शुरू हैं.