कानपुर के उपेंद्र यादव का चयन इंडिया-ए टीम के लिए हुआ है। अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मुकाबलों में वह अपने बल्ले का जादू दिखाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अंतिम दो मुकाबलों के लिए भारत ए टीम की घोषणा की।
रिंकू व यश भी टीम में शामिल
इस टीम में विकेटकीपर/बल्लेबाज उपेंद्र यादव के अलावा उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह और गेंदबाज यश दयाल का भी नाम शामिल है। नौबस्ता निवासी उपेंद्र यादव लंबे समय तक उत्तर प्रदेश की टीम से खेलने के बाद वर्तमान में रेलवे की तरफ से खेल रहे हैं।
पिता पुलिस विभाग से है सेवानिवृत्त
उपेंद्र के पिता दीवान सिंह यादव पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके हैं। वहीं, उपेंद्र इस समय लखनऊ रेलवे में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। उपेंद्र पहले भी भारत-ए टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उपेंद्र ने वर्ष 206-17 में उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी ट्राफी में अपना पर्दापण किया था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट कैरियर में उपेंद्र ने 39 मैचों में पांच शतक व सात अर्द्धशत की मदद से 1729 रन बनाए हैं। वहीं, लिस्ट ए के 30 मैचों में मुकाबलों में एक शतक व पांच अर्द्धशतकों की मदद से 931 रन बना चुके हैं। इसके अलावा 30 टी-20 मुकाबलों में दो अर्द्धशतक समेत 646 रन अपने खाते में जोड़े है।
रिपोर्ट रोशनी