Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

कानपुरः नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र, नई सड़क इलाके में कल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करना शुरु कर दिया. जिसके बाद से दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उसका विरोध किया गया. यह मामला इतना गर्मा गया कि दोनों पक्ष में पत्थर बाजी होने लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मामले को सम्भाला ने प्रयास किया. मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारी ने पहुंच कर स्थिती को निंयत्रित किया.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का है कनेक्शन ?
कल ही पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द कानपुर पहुंचे थे. ऐसे में ये मामला सामने आया है. जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. उपद्रव के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का भी कनेक्शन होने की आशंका है. क्यों कि देश के कई दंगों में इस संगठन का नाम आता रहा है.

35 से अधिक की हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें की फिलहाल कानपुर में हालात नियंत्रण में है कई बटालियन पीएसी के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों ने रात में ही दंगाई पर नियंत्रण पा लिया है. उपद्रव के मामले में लगभग 35 से अधिक की गिरफ्तारी हो चूकीं है. कुछ पर एफआईआर  दर्ज कर  ली गई है. साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से जांच की जा रही है.

रिपोर्ट- रामबिलास यादव

इस खबर को शेयर करें: