![Shaurya News India](backend/newsphotos/1722339255-whatsapp_image_2024-07-30_at_5.07.45_pm.jpg)
वाराणसी, (अरुण मीत्र)। रोहनिया थानाक्षेत्र के केसरीपुर में सोमवार रात लगभग आठ बजे के आसपास डीजे बजाने से रोकने पर विवाद हो गया इस बीच एक कांवरिया को किसी ने थप्पड़ लगा दिया। इससे आक्रोशित कांवरियों ने वाराणसी-प्रयागराज हाईवे जाम कर दिया।
उन्होंने जमकर हंगामा किया पुलिस ने कांवरियों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं, एक घंटे तक चक्काजाम के चलते हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।प्रयागराज की तरफ से बड़ी संख्या में कांवरिये डीजे बजाते बनारस की ओर आ रहे थे।
केसरीपुर में कुछ लोग डीजे बंद कराने लगे। इस पर विवाद हो गया। इस बीच किसी ने एक कांवरिया को थप्पड़ मार दिया। इससे साथ के कांवरिये आक्रोशित हो गए और रोड पर बैठकर जाम लगा दिया।
रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ल ने बताया कि स्थानीय लोगों की डीजे वालों से कहासुनी हो गई थी। इस पर कांवरियों ने चक्का जाम कर दिया था।