Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को चैत्य नवरात्रि के नौवें दिन कन्या पूजन किया गया। ग्रामीण अंचल से माता रानी के रूप में बारह लड़कियां तथा तीन लड़के भैरव बाबा के रूप में बुलाकर उनका पांव पखारा गया और श्रृंगार कर भोजन कराया गया तत्पश्चात दक्षिणा देकर विधिवत बिदाई दी गई। मठ के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से ही हम लोग अघोरनाम,हरे राम– हरे कृष्ण नाम का संकीर्तन लगातार नौ दिन तक कराते हैं और क्षेत्र से आए हुए सभी भक्तगण,साधु संत को महाप्रसाद वितरित करते है ।
     

इस दौरान मुख्य रूप से लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंधक धनंजय सिंह,प्रभुनारायण सिंह,देवदत्त पांडेय,सुधींद्र पांडेय, पंकज पांडेय,सीताराम यादव,मुहम्मद रफीक,प्रभुनाथ पांडेय,शिवाजी सिंह,मोती बाबा,संतोष पटेल,अमृत पाठक,मुलायम यादव,श्याम प्रकाश पांडेय,दिनेश सोनकर,दीपक कुमार,मुकेश साहनी,अशोक मौर्या, बंटी माली इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: