Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी आज काशी (वाराणसी) में को होने वाले रोड शो के संदर्भ में , कान्य कुब्ज वैश्य स्वजातीय समाज की नाटी इमली वाराणसी की धर्मशाला में एक बैठक की गई! जिसमें प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए ज्यादा से ज्यादा स्वजातीय समाज की उपस्थिति हो ,और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवाहन किया गया !

जिसमें  काशी सभा के अध्यक्ष  सूरज प्रसाद ,गुप्ता माता प्रसाद ,पूर्व पार्षद पूर्णमासी गुप्ता राजेंद्र गुप्ता ,कालिका प्रसाद विनोद गुप्ता पारसनाथ गोविंद  मनीष संतोष गुप्ता राधेश्याम गुप्ता कैलाश नाथ ,गौरी शंकर रामचंद्र गुप्ता जी रमेश गुप्ता दयाल गुप्ता जी हृदय गुप्ता राजेश गुप्ता ईश्वरी गुप्ता रवि मोहनलाल  समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही!

संतोष गुप्ता -अधिवक्ता ,पूर्व पार्षद ,सामूहिक विवाह सह- प्रमुख  महासभा , प्रदेश महामंत्री कान्य कुब्ज वैश्य महासभा,

इस खबर को शेयर करें: