Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः चहनियां जगरनाथपुर स्थित गांव में रविवार को लोक कल्याण के लिए पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव ने कराह ( श्रीकृष्ण ) पूजा करवाया । भगत ने खौलते दूध से स्नान कर सनातन धर्म के पालन का नारा दिये । 
       

  ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने देश मे सुख ,समृद्धि व शांति के लिए शक्ति पूजा अर्चना की थी । जब भक्तों की मदद के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोबर्धन पर्वत उठाया था । उस समय कई तरह की लीला हुई थी । उस समय लोगो ने मां दुर्गा को शक्ति रूपेण मानकर भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ को खीर चढ़ाया था । तब से यह परंपरा चली आ रही है । इसकी शुरुआत स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने किया था । एक प्रकार से यह प्राकृतिक पूजा भी माना जाता है । आयोजक पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव के द्वारा कराह पूजा विधि विधान से हुआ । भगत ने खौलते दूध खीर से स्नान कर सनातन धर्म ,भगवान श्रीकृष्ण की जयकारे लगाये । वही भगत ने इस बार अच्छी बारिश की घोषणा किया.
       

 इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव,डा0 अजय कुमार सिंह,रविन्द्र यादव,रामबिलास गुप्ता,धर्मेंद्र यादव,आनन्द सिंह,जयप्रकाश यादव,अभिषेक आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: