![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719140375-whatsapp_image_2024-06-23_at_1.24.24_pm.jpg)
सूरज पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस के पास दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित युवक का कहना है कि नौकरी के बहाने को कमरे में ले और फिर कपड़े उतरवाए और किस करने लगे।
एफआईआर के मुताबिक, यौन उत्पीड़न के बाद सूरज ने लड़के से कथित तौर पर कहा कि उसने उसके साथ पहली बार संबंध बनाए हैं, इसलिए अगली बार उसे भी अच्छा लगेगा।
कर्नाटक में सैकड़ों महिलाओं से यौन उत्पीड़न के मामले में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है।
अब प्रज्वल के भाई सूरज पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। एमएलसी सूरज रेवन्ना पर पार्टी के ही एक कार्यकर्ता चेतन ने अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है.