गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे करवा चौथ 20 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा l पति की दीर्घायु जीवन की कामना के साथ सुहागिन महिलाए पूरे दिन व्रत रखती है l
करवा चौथ के दिन व्रत धारण करने वाली सुहागिन महिलाए अपने सुहाग की रक्षा व पति के लम्बी उम्र की कामना के साथ नये परिधान आदि धारण कर रात मे उगते चाद को अर्घ देकर व्रत का पारण करती हैं l
इस कठिन तपस्या की तैयारी शुरु हो गई है बाजारो मे जगह जगह करवा चलनी आदि दुकाने सज गई है दुकानों पर रंग विरंगे करवा के साथ अन्य सामग्री बरबस लोगों को आकर्षित कर रहे हैl
स्नान दान व धार्मिक अनुष्ठान वाले कार्तिक माह का अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ मनाने की तैयारी जोर शोर से शुरु हो गई हैlएक सप्ताह से सजाई जा रही दुकानों पर करवा, चलनी, सरई आदि की सामाग्री खरीदने के लिए महिलाए पहुंचने
लगी हैlनये जेवर खरीदने के लिए सराफा तो परिधान की खरीददारी के लिए कपड़े की दुकान के साथ सौन्दर्य प्रसाधन के दुकानों पर भीड़ बढ गई हैl
रिपोर्ट जलील अहमद
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)