![Shaurya News India](backend/newsphotos/1731482370-whatsapp_image_2024-11-13_at_9.13.23_am.jpg)
वाराणसी। राजातालाब मंगलवार को न्यायपंचायत काशीपुर आराजी लाइन्स वाराणाली में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रा०वि० जगरदेवपुर के प्रांगण में माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करने के साथ प्रारम्भ हुआ।
इसी क्रम में न्यायपंचायत काशीपुर, के नोडल शिक्षक रामदुलार एवं गुरमीत कौर, प्रधानाध्यापिका ने सरस्वती माँ के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खेल का शुभारम्भ किया।
खेल अनुदेश अविनाश पाण्डेय रेफरी रहे। जिनके निर्देशन में सभी खेल सम्पन्न हुए। न्याय पंचायत स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किए हैं वे सभी दिनांक 17 एवं 18 को ब्लाक स्तरीय खेलकूद में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें 100 मीन्से 800 मी० दौड़, कबड्डी, खोखो बैडमिंटन 5 लम्बी कूद है.
इसके अलावा निर्णायक मंडल में लल्लू मौर्य, सत्यप्रकाश पाल, दीपक कुमार, महात्मा प्रसाद, संजीव नीलगिरी, विवेक सिंह व सहयोगी सम्मानित शिक्षक गण प्रभाकर द्विवेदी, अनिल उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, विश्वास हुन् पाण्डेय, सुनील सिंह, ग्रिजेश कु०राय, इन्द्रावती देवी, मनाली राय, मनमोहन यादव, आरती पाण्डेय के अलावा आदि लोग मौजूद रहे।