Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। काशी सेवा सोध समिति ने एक संगोष्ठी आयोजित कर वाराणसी को हर दृष्टि से बेहतर बनाने का संकल्प लिया। 
भिखारीपुर बी एल डब्लू में समिति कार्यालय पर आयोजित बैठक में काशी को हरित के रूप में सुंदर करने का भी संकल्प लिया गया। 

इसके लिए आम जनमानस से वृक्षारोपण लगाने नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग देने की अपील की गई। समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर टीपी सिंह ने कहा की बाबा विश्वनाथ की नगर काशी को प्राचीन मान्यताओं के अनुसार पवित्र बनाने में भी जन-जन  को सहयोग करना चाहिए। 

इस दौरान भिखारीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक के मंडल अध्यक्ष प्रणय कुमार सिंह, गलगोटिया तकनीकी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्र तथा स्काउट राज्य पुरस्कार प्राप्त मुखर, अंश सुमिस्ता मौर्य ने भी अपने विचार रखें। 

संगोष्ठी के समापन अवसर पर समिति के सचिव डॉक्टर टीपी सिंह को उनके जन्म की शुभकामनाएं भी दी गई। डॉक्टर सिंह को प्रभु श्री राम के चित्र तथा पौधे भेंट किए गए। 

संगोष्ठी में एडवोकेट प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, हर्षिता, अवधेश पटेल, संभ्रांत लोगों की उपस्थिति रही।

इस खबर को शेयर करें: