Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को प्रस्तावित काशी आगमन के दौरान 2248 करोड़ लागत की 53 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें 1618 करोड़ की 38 परियोजनाएं शिलान्यास व 630 करोड़ से निर्मित 15 परियोजनाएं लोकार्पण सूची में हैं।मुख्यमंत्री योगी के समक्ष सोमवार को मंडलायुक्त एस राजलिंगम की ओर से परियोजनाओं का प्रजेंटेशन दिया गया। मुख्यमंत्री ने लोकार्पित व शिलान्यास वाली परियोजनाओं की समस्त औपचारिकताएं समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। हालांकि, इस सूची को फाइनल पीएमओ की ओर से किया जाना है।

सीएम योगी की बैठक में बताया गया कि 630 करोड़ की लागत से निर्मित लोकार्पित होने वाली 15 परियोजनाओं में मुख्य रूप से-

269.10 करोड़ रुपये की वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग
40 करोड़ की लागत की मोहनसराय अदलपुरा रोड पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन पर 6.5 किलोमीटर की आरओबी
24 करोड़ से गंगा के आठ घाटों का पुनर्विकास
सारनाथ के तिब्बती शिक्षण संस्थान में 50 करोड़ की लागत से तैयार सोवा रिग्पा चिकित्सालय व मेडिकल कालेज
47 गांवों में 130 करोड़ की पेयजल परियोजना
73 करोड़ की लागत से भाभा कैंसर अस्पताल लहरतारा में सर्जरी यूनिट, सीटी स्कैन मशीन, रोबोटिक सर्जरी यूनिट
पांच करोड़ से लालपुर स्टेडियम में हाकी टर्फ, दो करोड़ से तैयार ऐढ़े लालपुर में एनिमल पर्थ कंट्रोल सेंटर
रामनगर में 2.5 करोड़ की लागत से तैयार पीएसी बैरक, दुर्गाकुंड का पुनर्विकास, शूलटंकेश्वर मार्ग का निर्माण समेत 15 परियोजनाएं है।
प्रधानमंत्री मोदी 38 परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे -

इसमें 880 करोड़ की स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन और अंडरग्राउंड केबलिंग, 215 करोड़ की लागत से दालमंडी सड़क का चौड़ीकरण, 52 करोड़ से कछवा से कपसेठी होते हुए बाबतपुर चौबेपुर, 85 करोड़ की लागत से पिंडरा में होम्योपैथ कालेज, तीस करोड़ से छित्तमपुर से रजवाडी बनियापुर मार्ग चौड़ीकरण, 12 करोड़ की लागत से मुंशी प्रेमचंद संग्रहालय, 25 करोड़ से हरसोसा सूईचंक गंगापुर मार्ग, कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता कक्षा समेत 38 परियोजनाएं हैं।

पीएम दिव्यांगों में वितरित करेंगे सहायक उपकरण 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दो अगस्त के काशी दौरे के दौरान बनौली गांव में आयोजित जनसभा स्थल के मंच से कुछ दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरण करेंगे। एलिम्को की ओर से दिव्यागंजन के लिए 216 मोटराइज ट्राइसाइकिल, 400 हियरिंग डिवाइस, 500 ह्वील चेयर वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन किया है।

बिजली विभाग की 881.56 करोड़ की परियोजना -
बिजली आपूर्ति में व्यापक सुधार के साथ ही काशी को संवारने के लिए बिजली विभाग द्वारा 881.56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत इन कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कार्यों की सूची तैयार कर ली गई है। बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए तीन सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 33 केवी और 11 केवी की लाइनों के बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट में ट्रांसफार्मर के स्वास्थ्य प्रबंधन, ड्रोन से विद्युत लाइनों के सर्वे के साथ ही कई अन्य कार्यों को शामिल किया गया है।
बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए शहर और इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में बने 50 विद्युत सब स्टेशनों की लाइनें रिंगमेन सिस्टम से जुड़ जाएंगी। इन लाइनों के जुड़ने से शटडाउन या अन्य किसी तरह से बिजली आपूर्ति अगर किसी विद्युत सब स्टेशन से बाधित होगी तो तत्काल उस सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में दूसरे सब स्टेशन से आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इसका संचालन स्काडा से होगा।

33 केवी एवं 11 केवी विद्युत लाइनों पर आरएमयूएफपीआई (रिंगमेन यूनिट फाल्ट पैसेज इंडीकेटर) एवं सेक्शन लाइजर लगाए जाएंगे। ट्रांसफार्मर के तापमान, आयल और ओवरहीट के साथ ही अन्य जांच के लिए सेंसर लगाए जाएंगे ताकि समय-समय पर ट्रांसफार्मर के स्वास्थ्य की जांच कर उनको खराब होने से बचाया जा सके। इन क्षेत्रों में अंडरग्राउंड होंगे तार : चौकाघाट चौराहा से पुलिस लाइन चौराहा वाया मकबूल आलम रोड, चौकाघाट से तेलियाबाग मलदहिया साजन तिराहा होते हुए रूद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर आदि क्षेत्रों में बिजली के तार अंडरग्राउंड होंगे।

बोले अध‍िकारी
-इं. राकेश पांडेय, मुख्य अभियंता, वाराणसी जोन के अनुसार दो अगस्त को प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। बिजली निगम द्वारा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। विद्युत सुधार के कार्यों के लिए 881.56 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है। 
एसपीजी ने डाला डेरा -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो अगस्त को प्रस्तावित बनौली की जनसभा स्थल पर तैयारी तेज हो गई है। जनसभा स्थल पर लगे पंडाल 20 ब्लाक में होंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सिक्योरिटी गेट से ही लोगों को इंट्री होगी। पंडाल 60 मीटर चौड़ा और ढाई सौ मीटर लंबा बनाया जा रहा है। इसमें 50 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था रखी गई है। 50 पानी के टैंकर, 50 बायो टायलेट होंगे। सभा स्थल के पास प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। शेष दो हेलीपैड बनाने का कार्य प्रगति पर है। एसपीजी की टीम ने भी डेरा डाल दिया है

इस खबर को शेयर करें: