Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अम्बेडकरनगर। थाना कटका पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई बाइक स्प्लेंडर प्रो (UP45-J-3391) और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की इनोवा कार (UP53-DB-1154) बरामद की है।

घटना का विवरण:
कटका थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी प्रदीप उर्फ पवन निषाद ने 14 फरवरी 2025 को थाना कटका में एक लिखित सूचना दी थी। प्रदीप ने बताया कि वह अपने गांव के दुर्गेश निषाद के साथ अतरौलिया से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अमोला बुजुर्ग मेन रोड पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिससे वह बाइक को धक्का देकर ले जा रहा था।

इसी दौरान दुल्हूपुर के पास सफेद रंग की इनोवा कार (UP53-DB-1154) ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। कार से तीन अज्ञात लोग बाहर निकले और गाली-गलौज करते हुए बाइक को जबरदस्ती उठाकर इनोवा कार में रख लिया और फरार हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
पीड़ित की सूचना पर थाना कटका पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 23/2025 धारा 281, 125, 352, 309(4), 317(2) BNS में मामला दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार थाना प्रभारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मोहन यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव (निवासी खानपुर शुक्ल, थाना महाराजगंज, जनपद आजमगढ़) को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि अपराध में शामिल अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ा जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
उ0नि0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव
उ0नि0 रुपेश सिंह
उ0नि0 सुमित कुमार
उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह
हे0का0 रमेश सिंह
का0 मुकेश कुमार
का0 सुनील कुमार
पुलिस का बयान:
थाना कटका पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट अश्वनी यादव 

इस खबर को शेयर करें: