Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शाहबगंज/चन्दौली। शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में कौमी यकजहती फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन देर शाम में किया गया है ।इसकी तैयारियां आज पूरी हो चुकी है।

कुछ ही क्षणों में कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रहा है।

कवि सम्मेलन में सावन शुक्ला गुजरात, खुर्शीद हैदर बंगलौर,शाइस्ता सना कानपुर,फरमुद इलाहाबादी,निकहत अमरोहवी,अली बाराबंकवी,दानिश मेरठ,प्रतिभा यादव बलिया, हर्षित मिश्रा लखनऊ,शादाब बहराइची,हलचल टांडवी,फैयाज अहमद फैजी नेपाल,जमजम बनारस,चोंच गयावी गया,बंधु पाल बन्धु,अबु शमा मुगलसराय भाग सहित दर्जनों हास्य व्यंग्य के कवि भाग लेंगे।

इस कार्यशाला में दूसरे जिला से भी लोगों का आगमन हुआ है। इस कार्यक्रम में इं जीo अबुबकर, औशाफ अहमद गुड्डू सुधाकर मौर्य, परवेज अहमद जोखू, जैनुल आबेदीन इसरार अहमद, अशरफ जमाल खान,रतीश कुमार, यासिर उस्मानी,अनुग्रह नारायण उर्फ बंटी सिंह पूर्व प्रमुख शहाबगंज भी शामिल हो रहे हैं।

वहीं, इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि अतीक अंजर साहब का भी आगमन हो रहा है।

रिपोर्ट मुहम्मद तस्लीम 

इस खबर को शेयर करें: