उत्तराखंडः चार धाम यात्रा में से एक बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट आज खुल चुके हैं. छह महीनों के बाद फिर से आज बाबा केदारनाथ अपने भक्तों को दर्शन देंगे. इसके साथ ही चारधाम यात्रा भी विधिवत रूप से शुरू होगी। गुरुवार शाम बाबा केदार की पंचमुखी डोली धाम में पहुंच चुकी है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे।
वहीं दूसरी तरफ, गंगोत्री धाम में शुक्रवार को विधिविधान और पूजन के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ठीक दोपहर 12:25 बजे पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं शुक्रवार को रोहिणी नक्षत्र में 10:29 बजे पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715320210-452247405.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715320219-633857900.jpg)