दिल्ली में केजरीवाल सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा में चर्चा होगी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा में तीसरी बार विश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा उन्हें गिरफ्तार करवाकर सरकार गिराना चाहती है। उन्होंने भाजपा पर खरीद-फ़रोख़्त का आरोप लगायया है। कहा है कि हमारे विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है।
स्पीकर राम निवास गोयल ने विश्वास प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद सदन को स्थगित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इस विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। केजरीवाल ने इससे पहले मार्च 2023 और अगस्त 2022 में विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में भी पेश होना है। शराब घोटाले में ED ने 5 समन के बाद भी केजरीवाल के पेश नहीं होने पर कोर्ट में याचिका लगाई थी।
इस पर 14 फरवरी को कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी करते हुए 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था। इसके फौरन बाद ED ने केजरीवाल को छठा समन जारी किया और 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।