जनपद बांदा के अतर्रा तहसील की ग्राम पंचायत ग्राम सुरक्षा समिति खम्हौरा के संयोजक भगवानदीन भारती ने अतर्रा एसडीम राहुल द्विवेदी को ज्ञापन सौंप कर खम्हौरा रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 473/C संपर्क मार्ग से उच्च राष्ट्रीय राजमार्ग नई सड़क से ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की भगवानदीन भारती ने बताया कि इस मार्ग से खम्हौरा,पिंडखर ,हस्तम, अधरोरी , सिकलोढी़,कछियापुरवा ,आऊ, कई पुरवा , का आवागमन होता है
इस रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 473/C बिसंडा रोड और नरैनी रोड से अनथुवा, गुमाई बंन्डे ,बहेरी, नौहाई नंदवारा से जुड़े है गांव के लोगों का आवागमन होता है यहां से पैदल यात्री बैलगाड़ी साइकिल बाइक ट्रक और ट्रैक्टर लगातार गुजरते हैं ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों की आवाजाहि के कारण अक्सर फाटक बंद रहता है ऐसे में लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ता है
जिससे केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि जरूरी कामकाज भी प्रभावित होते हैं कई बार आपात स्थिति में भी ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है भगवानदीन भारती ने बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर और अधिकारियों को विज्ञापन दिया गया लेकिन पूर्व में मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई नेताओं और अधिकारियों को ज्ञापन सोपा जा चुका है
लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई कहा गया कि ग्रामीणों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खम्हौरा रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज का निर्माण कर जल्द हो क्योंकि यहां से नरैनी रोड और बिसंडा से आवागमन होता है यहां घंटों लोग खड़े रहते हैं
रिपोर्ट - सुनील यादव