चंदौली खण्डवारी देवी इंटर कालेज का छात्र जयवीर सिंह का चयन विश्व चैंपियन टीम कुश्ती प्रतियोगिता भारतीय टीम के लिए हुआ है । ये 55 किलो भार का प्रतिनिधित्व करेंगे । कई अन्य कुश्ती प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय,एशियन जेम व विश्व लेबल व पर सिल्वर व गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है । इसे लेकर बिद्यालय परिवार में हर्ष ब्याप्त है ।
पीडियूनगर के रेलवे में कार्यरत जय सिंह का पुत्र जयबीर सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा खण्डवारी देवी इंटर कालेज में हुई । यही से खेल प्रतिस्पर्धा में हमेशा अव्वल रहे । इनके पिता भी अच्छे पहलवान रह चुके है ।
अब इनका चयन विश्व चैंपियन टीम कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ है । खेल प्रशिक्षक कोच सुशील पाण्डेय ने बताया कि 19 से 25 अगस्त तक 55 किलो भार में भारतीय टीम की तरफ से खेलने के लिए चयन हुआ है । जो जॉर्डन देश के राजधानी अमान में अपनी जीत के लिए प्रयास करेंगे ।
पूर्व प्रधानाचार्य व वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जयबीर बहुत ही होनहार छात्र है । जो अपनी कुशलता से मार्च 2024 में अंडर सेवेंटी कप में ईरान से गोल्ड मेडल व एशियन गेम में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुका है ।
राष्ट्रीय लेवल पर भी कई मेडल प्राप्त कर चुके है । माँ खण्डवारी से प्रार्थना करूंगा कि गोल्ड मेडल लेकर आये । यहां चहनियां में बिद्यालय परिवार की तरफ से भव्य स्वागत व सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा ।
हर्ष ब्याप्त करने वालो में प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह,अवनीश सिंह,बाबू लाल यादव, सच्चिदानन्द सिंह, सुनिल सिंह, मुरलीधर तिवारी, प्रभु नारायण, विजय यादव, शिवकुमार सिंह, रामअवध पाल, ज़ाहिदा बेगम, उपेन्द्र दूबे, अजय श्रीवास्तव, श्यामलाल, रितेश, रामायण, लल्लू सिंह, सोहन, रणधीर आदि लोग रहे।