Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली राज्य स्तरीय महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में शनिवार को हुए वाराणसी स्थित एक कॉलेज में खण्डवारी पीजी कालेज के छात्राओं ने अपना परचम लहराया है । कालेज की याशिका सिंह नेशनल स्तर पर खेलने जायेगी । 

 


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा महाविद्यालयी बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन 5 सितम्बर 2024 को वाराणसी स्थित एक कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें मां खण्डवारी देवी पीजी कालेज चहनिया की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा याशिका सिंह पुत्री कैलाश सिंह ने प्रथम राउण्ड में 21-5 ,द्वितीय राउण्ड में 21-0 व तृतीय राउण्ड में 21-7 से जीत हासिल किया।

डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में याशिका सिंह व निशा यादव ने प्रथम राउण्ड में 21-6, द्वितीय में 21-7 व तृतीय राउण्ड में 21-11 से जीत हसील कर पुनः मां खण्डवारी पीजी कालेज को प्रथम स्थान दिलाकर विद्यालय का नाम रौशन किया । साथ ही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के चयन प्रक्रिया में अपना नाम दर्ज करा लिया ।

 

इस जीत का पूरा श्रेय याशिका ने अपने कोच संतोष सिंह व पिता कैलाश सिंह को देते हुए कहा कि इन दोनो  लोगों के संरक्षण व दिशा निर्देशन से यह जीत सम्भव हो पाया है।

 

मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है । इस बच्ची को विद्यालय परिवार सम्मानित करेगा । प्रतियोगिता में सफलता पर विद्यालय के छात्राओं ने इस जीत की खुशी में मिठाइयां बाटकर एक दूसरे का मुॅह मीठा कराया।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: