वाराणसीः आगाई अबुल उलाई सिलसिले के सर परस्त सर परस्त हजरत मोहम्मद कासैयदआगाइ अबुल उलाई की सर परस्ती में ख्वाजा गरीब नवाज की छठी की फातिहा का आयोजन किया गया आए हुए मुरीदन से हजरत कासिम आ गई अबुल उलाई ने कहा कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज सुल्तान उल हिंद की छठी शरीफ की फातिहा का आयोजन जिसने भी किया है.
उसकी सभी मुरादे ख्वाजा के दरबार से अल्लाह ने पूरी की है क्योंकि आप ख्वाजा गरीब नवाज मौला अली के साहबजादे हैं और अल्लाह रब्बुल इज्जत के दोस्त हैं वली अल्लाह के दरबार से हम सभी गुनहगारों के गुनाहों को माफी मिलती है वली अल्लाह के दरबार में हाजिरी लगाने से हम सभी को अल्लाह के करीब होने वाली शिक्षा मिलती है हम सभी को बादशाह ए हिंदुस्तान हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी से मोहब्बत करनी चाहिए क्योंकि उनकी मोहब्बत ही कल हश्र के मैदान में हमारे काम आने वाली है फातिहा में मुख्य रूप से सैयद हुजूर अली हाजी अल्ताफ हुसैन मोइनुद्दीन मुबीन उद्दीन मिर्जा रिजवान बेग रियाजुद्दीन शानू वसीमुद्दीन भैया भाई आदि लोग शामिल रहे.