Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

किसान संघर्ष समिति द्वारा तीन दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण प्रशिक्षण शिविर  नागपुर के बहुजन संघर्ष पत्रिका के संपादक नागेश चौधरी द्वारा प्रारंभ किया गया। शिविर में विशेष तौर पर नागपुर के पूर्व पुलिस अधिकारी सुरेश बोरकर, विद्युत विभाग के पूर्व अभियंता दिवाकर वर्से, किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, प्रदेश उपाध्यक्ष एड आराधना भार्गव, भोपाल के पूर्व शिक्षक रघुसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के शामिल हुए।


     बहुजन न्याय आंदोलन के प्रेरणास्रोत विषय पर बोलते हुये नागेश चौधरी ने भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले,साहूजी महाराज, गाडगे बाबा, बसवन्ना, रामास्वामी पेरियार और नारायण गुरु के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।


डॉ सुनीलम ने वर्तमान चुनौतियां और विकल्प विषय और
एड आराधना भार्गव ने संविधान का हमारे जीवन में उपयोग विषय पर अपनी बात रखी एवं विषयों पर शिविरार्थियों ने सामुहिक चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान बोल बसंतो और डोर फिल्म दिखाकर फिल्म के संदेश और दृष्टि को लेकर शिविरार्थियों से चर्चा की।
शिविर में 40 शिविरार्थियों ने भाग लिया। शिविर का संचालन एड आराधना भार्गव ने किया। 


शिविर कल पूरे दिन चलेगा जिसमें भारत में किसान आंदोलन, समाजवादी आंदोलन;  महिलाओं युवाओं के अधिकार विषय पर चर्चा तथा फिल्म बाजार और मंथन प्रदर्शित कर उस पर चर्चा की जाएगी। शाम 6 बजे शहीद किसानों की स्मृति में बस स्टैंड स्थित किसान स्तंभ पर कैंडल मार्च किया जाएगा। 12 जनवरी को शिविर का समापन किया जाएगा। 

 

इस खबर को शेयर करें: