![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718271985-whatsapp_image_2024-06-13_at_3.00.43_pm_(1).jpg)
शहाबगंज, चंदौली। प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली देने के वादे के बावजूद, किसानों को पुराने दर पर बिजली बिल मिलने के कारण आज किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन मंत्री रामअवध सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम बिजली बिल बिना शर्त माफ करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने "नलकूप की बिजली फ्री करो, झूठे वादे बंद करो" और "किसान एकता जिंदाबाद" के नारे लगाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
ज्ञापन में बताया गया कि सरकार ने नलकूप कनेक्शन धारकों को 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कराने और साढ़े सात किलोवाट तक बिजली मुफ्त देने की बात कही थी, लेकिन इसमें कई पेचीदगियाँ डाली जा रही हैं जिससे किसान परेशान हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी, इंद्रदेव यादव, रमेश पांडेय, हृदय नारायण पाल, अयुव खान, दूखन्त् मुन्नन पांडेय, सुरेश मौर्या, बब्बल खान, पंकज गुप्ता, सूचित द्विवेदी, सुभाष पाल और संजय चतुर्वेदी सहित कई किसान उपस्थित थे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1718271964-736054367.jpeg)
खंड विकास अधिकारी की गैरमौजूदगी में सहायक विकास अधिकारी (कोऑपरेटिव) सुनील राजपाल को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन मंत्री रामअवध सिंह ने बताया कि अगर सरकार ने जल्द ही समाधान नहीं निकाला, तो किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।