Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली खुशहाल  ग्राम समृद्ध ग्राम के तहत मंगलवार को सेवढ़ी हुदहुदी पुर में सचिवालय भवन पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने सभी सम्मानित महिलाओं और छात्राओं को सर्टिफिकेट, किट,बैग देकर सम्मानित किया । वही योजनाओं के बारे में बताया ।


ग्राम पंचायत सेवड़ी हुदहुदीपुर  गिरजा के मड़ई में सचिवालय पर प्रभुपूर, सराय रसूलपुर, रामपुर आदि गांवो के सभी सम्मानित महिलाओं व बच्चियों को प्रधानमंत्री संकल्प योजना के तहत खुशहाल ग्राम, समृद्धि ग्राम के ग्राम प्रधान व अधिकारी हितेश चौहान एवं प्रदीप कुमार द्वारा सभी को सर्टिफिकेट एवं किट सम्मान पूर्वक बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने वितरण किया गया ।

 

सभी महिलाओं डिम्पल राय,पूजा राय, कुमारी किरन, रेखा देवी,कुमारी स्वेता,चांदनी,रितिका आदि को रोजगार हेतु 2 लाख का लोन का भी प्रावधान है । इसमें सभी महिलाओं बच्चियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने गांव को रोजगार हेतु खुशहाल और समृद्ध करने का संकल्प लिया ।

 

इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रधामनमंत्री कौशल विकास के तहत इनका फार्म भरा गया था । जो पास हुआ है उन्हें यह किट व रुपये दिए गये है । ताकि ये भविष्य में रोजगार कर सके । इस दौरान हितेश चौहान,  प्रदीप कुमार, सहायक सोनाली मिश्रा, खुशी सिंह, तेतरा देवी आदि उपस्थित थी ।

 

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: