![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716970210-whatsapp_image_2024-05-28_at_11.08.04_pm.jpg)
मुगलसराय कोतवाली पुलिस व अर्धसैनिक बल ने नगर सहित आस-पास के क्षेत्र में पैदल रुट मार्च किया
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में ताकत का एहसास कराया।
गड़बड़ी के इरादे पालने वालों को कोतवाली पुलिस ने सीधे लहजे में चेतावनी दी कि अगर चुनाव में किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं।
मतदाताओं से कहा कि पुलिस-प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है। निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर करेगें वोट।
रिपोर्ट चंचल सिंह
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366