![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716531659-whatsapp_image_2024-05-23_at_8.44.09_pm.jpg)
सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने और कराने की शपथ ली।इस दौरान इनलोगो ने धर्म,जाति,वर्ग,भाषा,समुदाय अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का संकल्प दोहराया।कोतवाल संजय कुमार सिंह ने कहा राष्ट्र के विकास के लिए एक-एक वोट का महत्व है। इसलिए सभी को मतदान करना आवश्यक है।
चन्दौली लोकसभा सीट के लिए अंतिम और सातवे चरण में एक जून को मतदान होना है।अभी तक पांच चरण का मतदान हो चुका है।चुनाव आयोग के निर्देश पर अधिक से अधिक मतदान को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को कोतवाल संजय कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों को मतदान करने का शपथ दिलाया।इस दौरान पुलिस के जवानों ने धर्म,जाति,क्षेत्र और भाषा से उठाकर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान का शपथ लिया।
इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह,धर्मदेव सिंह,सुरेश प्रकाश सिंह,विजय राज,राणा प्रताप सिंह,शिवकुमार यादव,बंटी सिंह,संदीप पाण्डेय,संदीप मौर्या सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अलीम हाशमी