
बलिया! 26 फरवरी 2025 को बलिया तहसील अंतर्गत ग्राम निधारिया में आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय के लोगों द्वारा कोयापुनेम गोंडीधर्म प्रकृति शक्ति फड़ापेन बड़ादेव प्रतिक चिन्ह की स्थापना आदिवासी गोंडऊ बाजा हुरुका बजा कर बड़े ही उत्साह पूर्वक गोंडवाना विचारक तिरुमाल दादा छितेश्वर गोंड व गुप्तेश्वर गोंड के संरक्षण में संपन्न हुआ!
इस अवसर पर प्रकृति पर्यावरण के संरक्षण व संरक्षण का तथा मानवता के प्रति प्रेम व सेवा भाव का संदेश दिया गया! गोंड सगा समाज के कोया पुनेमी भूमक मोहन गोंड, शंकर गोंड, ओमप्रकाश गोंड, सुदेश शाह, संजय गोंड,
कन्हैया गोंड, सुक्खू गोंड, राजेश गोंड, श्रीनिवास गोंड, मंजीत गोंड, सूचित गोंड, बच्चा लाल गोंड, श्रीभगवान गोंड, हरिशंकर गोंड, उर्मिला देवी, अनीता देवी सहित अरविंद गोंडवाना, मनोज शाह, सुमेर गोंड भी मौजूद रहे!