बांदाः वार्ड नम्बर 10, मोहल्ला– शंकर नगर, लैंडमार्क– रिलायंस पेट्रोल पम्प के पीछे, बड़ा मैदान के पास, छोटे ठाकुर के घर के पास, पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन व विद्युत आपूर्ति के लिए खम्भों एवम् विद्युत लाइन का अभाव है जिससे लगभग 500(पांच सौ) परिवारों को गम्भीर रूप से समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715240364-370156744.jpg)
उ.प्र. शासन व बांदा जिला प्रशासन उक्त समस्याओं की ओर ध्यान देकर समस्याओं का समाधान / निवारण करें जिससे उक्त क्षेत्र वासियों का जीवन यापन ठीक से हो सके। उक्त क्षेत्र वासियों में सन्तोष कुमार द्विवेदी, परदेशिया शुक्ला, रामाधार, दीपक, आशीष, मनीष, जितेन्द्र, रामखेलावन, सोनू, छोटू, दीपक, मोनू, शुभम, संदीप, शिवकुमार, हरिशंकर, अभिषेक, लोकेन्द्र, देवेन्द्र, लखनलाल, रामस्वरूप, बसंता, कमलकिशोर, मिथलेश, उर्मिला, सुधा, कस्तूरी देवी, कुसुम, रामप्यारी, शुभी, प्रियंका, प्रेरणा, अनूजा, गीता, अभिलाषा, प्रियंका, रामा, श्यामा, गीता, रूबी आदि तमाम मौके में मौजूद क्षेत्र वासियों ने उक्त समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग की।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715240157-697679209.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715240167-35991135.jpg)