Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः राहुल को घूमना बंद कर सीटों का बंटवारा करना चाहिए; नीतीश खुद आते हैं, अब चांस नहीं. 'मैं भविष्यवाणी करता हूं कि इस बार मोदी नहीं आएंगे। इंडिया गठबंधन की ही जीत होगी।' ये बातें RJD सुप्रीमो लालू यादव ने एक मीडिया इंटरव्यू में कही हैं। बिहार के पूर्व CM ने सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू को शेयर किया है, जहां उन्होंने नीतीश कुमार से लेकर आडवाणी तक पर बात की।
नीतीश के पास बार-बार जाने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास हम लोग नहीं जाते बल्कि वही बार-बार आते हैं। अब नीतीश के आने का कोई चांस नहीं है। राहुल की कौन सी कमजोरी है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी कोई कमजोरी नहीं है। वो अपने काम में लगे हैं। राहुल गांधी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं।
राजद सुप्रीमो ने इंडिया अलायंस को सलाह दी कि अब समय नहीं है, घूमना फिरना बंद कीजिए। सीटों का बंटवारा कर आगे बढ़िए।

हमने भैंस का दूध पिया है, छोड़ेंगे नहीं ‌BJP को

आडवाणी का रथ रोकने के सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा राज रहे या राज जाए इसको (बीजेपी) टॉलरेट नहीं करना है। हमारे संविधान और प्रस्तावना को कोई नुकसान पहुंचाएगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम आडवाणी जी को समझाने दिल्ली तक गए। वे काफी गुर्राए कहा कि कोई माई का लाल है जो दूध पिया है जो हमारे रथ को रोकेगा।


मैंने कहा कि हम नहीं जानते हैं कि आपने अपनी माता जी का दूध पिया है या नहीं या पाउडर का दूध चाट कर रह गए, लेकिन मैंने भैंस का दूध पिया है, और मैं आपको छोड़ूंगा नहीं। मैंने समस्तीपुर में आडवाणी जी को गिरफ्तार कराया। पूरे देश में हलचल हो गई तो हमने उनको गिरफ्तार कराया।


आडवाणी जी को हमने गिरफ्तार किया और उधर वीपी सिंह की सरकार आउट हो गई। उन लोगों ने समर्थन वापसी ले लिया। तो हमने सरकार को गंवाया। बाबरी मस्जिद को बचाने के लिए हमारा प्रयास रहा। कहा कि ऐसा करने के लिए मुझे किसी नेता ने नहीं बोला था, मैंने अपनी मर्जी से किया। मुफ्ती मोहम्मद सईद ने मना किया था। आडवाणी को PM तो पहले बनना चाहिए था लेकिन बन गए मोदी। कभी भी नहीं झुके हैं हम न झुकेंगे, कम्युनल फोर्सेज को नस्ते नाबूद करने के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं।

इस खबर को शेयर करें: