सेवापुरी:जन्सा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में शनिवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे और ईट पत्थर चले इस मामले में जन्सा थाने की पुलिस ने छह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है अमरपुर गांव निवासी सुभाष चंद्र प्रजापति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया आरोप लगाया कि शनिवार की देर शाम गांव के ही पारसनाथ गुड्डू सिंह धनंजय उर्फ टनु लकी सिंह किशन सिंह और विनीत सिंह उनकी जमीन पर दीवार बनाने लगे जब उन्होंने विरोध किया तो सभी गाली गलौज करने लगे
रिपोर्टर राहुल शर्मा