Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी लोहता महमूदपुर रेलवे फाटक के पास रास्ते को किया गया सकरा सरकारी योजना के तहत सीवर का पाइप जमीन के नीचे से न ले जाकर ऊपर से ले जाया गया और उस सीवर के पाइप को चबूतरे के रूप में ढककर मेन रास्ते को किया गया

 

 

कब्जा और उसी रास्ते से चार पहिया वाहन आता जाता रहता है और ग्राम प्रधान के माध्यम से रास्ते को किया गया सकरा अब चार पहिया वाहन कैसे जाएगी और उसी रास्ते पुलिस का जीप कोटवा चौकी जाती है और अब तो पुलिस का जीप रास्ते को ग्राम प्रधान के माध्यम से सकरा किए जाने के कारण कैसे जाएगी

 

 

और रास्ते में फस जाएगी और यह रास्ता 12 फुट का था और उसे चबूतरे के रूप में 5 सीवर का पाइप लगाकर कब्जा किया जा रहा है और यह रास्ता केवल 7 फुट बचा है और उस रास्ते से  कैसे गाडियां आएगी और जायेगी

 

 

और एक तरफ हमारे देश के प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा रास्ते को चोड़ी करण किया जा रहा है और मोदी जी के द्वारा देश का विकास किया जा रहा है और हमारे गांव का प्रधान सभी रास्ते को सकरा करने के फिराक में लगे हैं और गांव का विकास कैसे होगा


रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: