वाराणसीः चंद्रमा प्रसाद पुत्रगढ़ स्वर्गीय बेचू राम गुलाब पुत्र स्व पाचू राम निवासी ग्राम करोता बजार थाना लोहता के मुल निवासी है विपक्षी गोर्वधन पुत्र गढ़ स्व जवाहिर अशोक कुमार पुत्र गढ़ स्व झगडू मनोज कुमार पुत्र गढ़ स्व झगडू संतोष कुमार पुत्र गढ़ स्व झगडू पुल्लू पुत्र गढ़ स्व हीरा लाल अवैध रूप जमीन पर आराजी नंबर 502 क हेक्टेयर 50 और आराजी नंबर 492और 493 स्थित मौजा गोपाल पुर 35 हेक्टेयर कब्जा जमाए हुए हैं.
जो प्रार्थी के द्वारा राजस्व विभाग में प्रार्थना पत्र दिया गया है. राजस्व टीम लेखपाल कानीगो प्रार्थी के आराजी नंबर पर मेढ़ बंदी का आदेश हुआ था और उस पर कोई विधिक कार्यवाही नहीं हुआ किसी तरीके प्रार्थी के कामों को नजर अंदाज करके ताल मटोल किया जा रहा है.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता