वाराणसीः माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों की तीन करोड़ की जमीन कुर्क, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई,यूपी पुलिस एक्शन में प्रदेश स्तर पर चिह्नित आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के दो सहयोगियों की लखनऊ स्थित बेशकीमत जमीन को पुलिस ने कुर्क कर लिया। जिलाधिकारी के आदेश पर जिले की पुलिस ने लखनऊ पहुंचकर यह कार्रवाई की।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी के दो सहयोगियों बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शाहजमा उर्फ नैय्यर और उसके भाई अशरफ जमा ने अपराध की कमाई से लखनऊ में एक हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने जिलाधिकारी को कुर्की के लिए संस्तुति की थी।
उक्त जमीन की सरकारी कीमत 1.24 करोड़ है जबकि बाजार की कीमत तीन करोड़ है। जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस टीम ने लखनऊ पहुंचकर जमीन की कुर्की की कार्रवाई की।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707113515-1319957135.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707113527-1822596895.jpeg)