Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे  महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियो के विरुद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये आदेशों के क्रम में, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा दिनांक 24.01.2025 को अभियुक्त राज जान पुत्र राजकुमार नि भगवानपुर (निकट शिव मंदिर) थाना लंका कमि0 वाराणसी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

घटना का विवरण

प्रार्थिनी द्वारा लिखित तहरीर में बताया गया है कि वाराणसी जनपद के भोगावीर लंका मे स्थित एक प्राइवेट हास्टल मे रहकर नीट की तैयारी करती है  राज जान जो कि मेरे जान पहचान का लड़का है जो फोन कर मुझे मिलने के लिए बुलाया राज जान ने हम प्रार्थिनी को एक पेईंग गेस्ट आउस पर मिलने के लिए बुलाया प्रार्थिनी जब गेस्ट हाउस पर पहुची तो वहाँ पर मौजूद मेरे भाई जैसा राज जान ने मुझे नशीला पदार्थ पिलाया जिसके वाद हमे कुछ समझ मे नही आ रहा था नशा उतरने के बाद हमे ऐसा एहसास हुआ  कि राज जान द्वारा मेरे साथ बलात्कार किया गया और मेरा विडियो भी बनाया, तदोपरांत मेरे रोने गिडगिडाने पर यह धमकी देते हुए कहा कि यदि मैने बलात्कार के वारे मे किसी को भी बताया तो बलात्कार का विडियो यू ट्यूब पर व अन्य सोशल मीडिया प्लटेफार्म पर वायरल कर दूंगा। जिसके संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

विवरण पूछतांछ अभियुक्त राज जान पुत्र राजकुमार नि भगवानपुर (निकट शिव मंदिर) थाना लंका कमि0 वाराणसी  उपरोक्त पूछताछ पर बता रहा है अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए अपनी गलती की मांफी अपना बयान जरिये अधिवक्ता मा0 न्यायालय में देना बता रहा है और अपने किये हुए की बार बार माफी मांग रहे है।

अभियोग का विवरण 
मु0अ0सं0 0028/2025 धारा 64(1)/123/351(3) बीएनएस थाना लंका कमि0 वाराणसी      
अभियुक्त का विवरण
राज जान पुत्र राजकुमार नि भगवानपुर (निकट शिव मंदिर) थाना लंका कमि0 वाराणसी,उम्र-19 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-  
अभियुक्त के निवास स्थान भगवानपुर (निकट शिव मंदिर) थाना लंका कमि0 वाराणसी से  दिनांक 24.01.2025
गिरफ्तार करने वाली टीम: -
1.    शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2.    निरी0 संतोष नारायण पाण्डेय थाना लंका कमि0 वाराणसी 
3.    उ0नि0 नवीन चतुर्वेदी थाना लंका कमि0 वाराणसी 
4.    का0 अमित शुक्ला थाना लंका कमि0 वाराणसी
5.    का0 सूरज सिंह थाना लंका कमि0 वाराणसी
6.    का0 पवन कुमार थाना लंका कमि0 वाराणसी
7.    का0 कृष्ण कान्त पाण्डेय  थाना लंका कमि0 वाराणसी        
8.    का0 अश्विनी सिंह ,सर्विलांस सेल,कमि0-वाराणसी

इस खबर को शेयर करें: