वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को जवाहर नगर एक्सटेंशन (गुरुधाम) स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की।
गढ़वाघाट की सीता देवी ने लंका थाने के एसएचओ पर सुनवाई न करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। विधायक ने फोन पर डीसीपी काशी जोन को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 330 बजे तक चली जनसुनवाई में सिगरा के मनीष मौर्य ने पेयजल लाइन न होने की शिकायत की।
भदैनी के बाबूलाल ने गलत बिजली बिल मिलने का मुद्दा उठाया। विधायक विभागीय अफसरों को बिल दुरुस्त करने के लिए कहा।