![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724136747-whatsapp_image_2024-08-18_at_7.40.20_pm.jpg)
चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा टांडाकला निवासी सैन्य कर्मी मनीष कुमार सिंह जिनकी मृत्यु बीते शुक्रवार की देर रात को नयी दिल्ली के आर एंड आर आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लिपटा सैन्य कर्मी का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से रविवार को उनके पैतृक निवास पर पहुंचा। जहाँ सैन्यकर्मी के अंतिम दर्शन को ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
सोनबरसा निवासी शमसेर सिंह के दो पुत्रों में बड़े पुत्र मनीष कुमार सिंह वर्ष 2004 में जाट रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर चयनित होकर माँ भारती की सेवा कर रहे थे। बीते गुरुवार को अचानक पेट में दर्द की शिकायत पर उन्हें नयी दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया था।
जहाँ इलाज के दौरान ही शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी थी। नयी दिल्ली स्थित सेना के हेड क्वार्टर में विभागीय कार्यवाही के बाद रविवार की अलसुबह सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां पार्थिव शरीर के साथ आये सेना के जवानों ने गारद पेश कर अंतिम सलामी दिया।
उसके बाद अन्य ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित करके सैन्य कर्मी को अंतिम विदाई दिया। टांडाकला स्थित गंगा तट पर दाह संस्कार हुआ । जहाँ उनके एकलौते पुत्र साजन सिंह ने मुखाग्नी दिया। इस दौरान उपस्थित भीड़ बार बार भारत माता की जय, बन्दे मातरम, मनीष सिंह अमर रहे के जयघोष कर रहे थे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी