Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली तारा जीवनपुर।क्षेत्र के धूसखास गांव में बीती रात अराजक तत्वों द्वारा पुआल के ढेर में आग लगा दिए जाने से लगभग 8 बीघा का पुआल जलकर राख हो गया। हालांकि सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया।


क्षेत्र के धूसखास गांव में कंपोजिट विद्यालय के पास गांव के लगभग आधा दर्जन किसानों का खलिहान होता है। जिसका पुआल अभी खलिहान में ही पड़ा हुआ था।

गुरुवार की देर रात अराजक तत्वों द्वारा खलिहान में आग लगा दिए जाने से गांव के किसान बोदा राम का चार बीघा,रामजनम यादव का तीन बीघा, बिहारी राम का दो बीघा, फुलगेन राम का एक बीघा का पुल जलकर राख हो गया।

सुबह इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया। जिससे अन्य किसानों का पुआल जलने से बच गया।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: