![Shaurya News India](backend/newsphotos/1706025323-1000034663.jpg)
रामनगर वाराणसी में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन स्व डॉ विभूति नारायण स्मारक फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित किया गया।
फाइनल का मुकाबला चौरमाता स्पोर्टिंग क्लब और रामनगर एफसी के बीच हुआ। जिसमें रामनगर एफसी विजेता बनी। फाइनल मुकाबले में मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रुप में अनुज सिंह डब्बू, जय बजरंग कंस्ट्रक्शन के मालिक विशिष्ट अतिथि अजीत यादव बब्लू रहे अनुज सिंह डब्बू ने कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
मौके पर आयोजक मुकेश कुमार, आनंद चौहान, बउवा मान सिंह, चौहान, अंश चौहान, दीपक चौहान, समसाद खान सुरेश आदि लोग उपस्थित रहे