![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718442720-whatsapp_image_2024-06-15_at_12.29.31_pm.jpg)
लखनऊ।एक जुलाई से देश में नया आपराधिक कानून लागू होगा। सबसे अधिक आबादी के नाते उत्तर प्रदेश में आपराधिक मुकदमों की संख्या भी सबसे अधिक है।
स्वाभाविक रूप से इसका सबसे अधिक लाभ भी उत्तर प्रदेश को मिलेगा।मुख्यमंत्री योगी की लॉ एंड ऑर्डर सर्वोच्च प्राथमिकता है,
उसके लिए नए कानून बोनस की तरह होंगे। यही वजह है कि योगी सरकार ने इनके प्रति प्रतिबद्धता जताई है।
पिछले दिनों सीएम योगी ने नए कानून लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा की। इनको लागू करने और इनसे संबंधित सभी स्टेक होल्डर्स को इसके प्रति जागरूक करने के बाबत जरूरी निर्देश भी दिए।
बदलावों की खूबी
ये बदलाव दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की अवधारणा के अनुरूप है।यह शरीर,सोच और आत्मा में पूरी तरह से भारतीय है। इन बदलावों में अधिकतम सुशासन,
पारदर्शिता,संवेदनशीलता,जवाबदेही,बच्चों और महिलाओं के हित पर खासा ध्यान दिया गया है। दंड की जगह न्याय पर सारा फोकस रखा गया है। शीघ्र न्याय मिले इसके लिए नीचे से ऊपर तक जांच और साक्ष्य के लिए आधुनिकतम तकनीक
रिपोर्ट धनेश्वर साहनी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366