Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक वकीलों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। शिवपुर थाने में वकीलों के ऊपर दर्ज की गई एफआईआर से नाराज थे।
27 अगस्त की शाम तहसील सदर परिसर में लेखपाल और वकीलों में हाथापाई हुई थी। जिसके बाद वकीलों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले में दो दिन बाद लेखपाल की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसका कचहरी खुलने पर वकीलों ने विरोध किया।

बार कौंसिल ऑफ इंडिया सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी व वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव संग सेंट्रल व बनारस बार के अध्यक्ष मंगलेश दूबे एवं सतीश तिवारी के नेतृत्व में वकीलों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने वकीलों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वकीलों ने सदर तहसील में प्रदर्शन किया। वहीं डीएम कार्यालय से लेकर सीपी कार्यालय तक भारी फोर्स तैनात कर दी गयी है। 

मालूम हो कि शुक्रवार की शाम तीन अधिवक्ताओं पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद सोमवार को कचहरी खुलते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। सैकड़ों की संख्या में वकील डीएम पोर्टिको में पहुंचे और फिर वहां से नारेबाजी करते हुए सीपी कार्यालय पहुंच गए। उसके बाद दोबारा डीएम पोर्टिको पर जमकर नारेबाजी शुरू हुई और पुलिस प्रशासन और लेखपालों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हुई तो कचहरी में अफरा-तफरी का माहौल रहा। नारेबाजी से पूरा परिसर गूंज उठा

इस खबर को शेयर करें: