Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः सकलडीहा, विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों रवैया को लेकर क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश है। बुधवार को सकलडीहा संयुक्त् बार के अधिवक्ताओं ने एसडीओ और जेई की तानाशाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम को पत्रक देते हुए विभागीय अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग किया है। समस्या का शीध्र समाधान नही होने पर आन्देालन की चेतावनी दिया है।


अधिवक्तओं ने आरोप लगाया कि बीते एक माह के अंदर बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों का हजारों बीघा फसल जलकर खाक होगया। अभी तक किसानों को नुकसान हुए फसलों का मुआवजा तक नही मिला। विशुनपुरा में भी अधिवक्ता दुर्गेश सिंह सहित अन्य किसानों की बिजली की शार्ट सर्किट से चार बीघा से अधिक फसल जलकर खाक होगया था। पुन: एसडीओ और जेई द्वारा दबाब बनाकर उनके खेत से नंगी बिजली तार ले जाने का दबाब बनाया जा रहा है। इस बात को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीओ और जेई की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ विरोध जताया। चेताया कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में बिजली की मनमानी कटौती, मनमानी रिंडिंग और अवैध वसूली पर रोक नही लगाया गया तो अधिवक्ता विद्युत कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के लिये मजबूर होंगे। अंत में एसडीओ व जेई की मनमानी को लेकर एसडीएम को पत्रक सौपा। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने उचित कार्रवाई किये जाने का भरोशा दिया।

इस मौके पर विरोध जताने वालों में डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष मनोज पांडेय, महामंत्री उपेन्द्र नारायण सिंह, नितिन तिवारी, अशोक यादव, जगदीश सिंह, पंकज सिंह यादव, श्रीकांत सिंह, उमाशंकर,दुर्गेश सिंह,संजय कुमार सिंह, महेन्द्र राय, अखिलेश तिवारी, आशुतोष सिंह, बीरेन्द्र यादव आदि अधिवक्ता रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: