वाराणसीः युवा अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल का हफ़्तों दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर अधिवक्ताओं का गुस्सा बढ़ रहा है। इसी के चलते बार एसोसिएशन ने सोमवार को कामबंद हड़ताल करके जिले के सभी अधिवक्ताओं के साथ जुलूस निकाल गया। वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने कहा कि यदि शीघ्र साथी अधिवक्ता की बरामदगी नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
मडुवाडीह थानाक्षेत्र के लखनपुर भुल्लनपुर स्थित अपने घर से 26 मार्च की सुबह बाहर निकले अधिवक्ता का मैसेज बड़े भाई के मोबाइल पर दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर आया कि बचाओ, मैं गेट नम्बर 4 पर हूँ। शाम तक वापस भी नहीं लौटे। भाई ने देर से मैसेज देखा तो वह फुलवारिया क्रासिंग के पास पहुँचा, उनकी बाइक पड़ी मिली। संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता के लापता होने की सूचना अधिवक्ता के बड़े भाई राजेन्द्र पटेल द्वारा मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के कई आला अधिकारी पहुँचे।बाइक मिलने की जगह पर भी फोर्स के साथ आसपास के झाड़ियों में उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग अभी तक नहीं मिल सका है। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। 1 हफ़्ता बीतने के बाद भी अधिवक्ता का कोई पता नहीं चला है। पुलिस शीघ्र बरामद किए जाने की बात कहकर ढांढस बंधा रही है। इस पर सोमवार को कचहरी में अधिवक्ताओं ने कामबंद हड़ताल रखी।