Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की टीम द्वारा बहुउद्देशीय मण्डप प्रतीक्षालय हेतु जमीन का चिन्हांकन कर शिलान्यास किया गया। भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय एवं गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया।  


भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी उत्कर्ष पाण्डेय एवं कार्यरत संस्था के ठेकेदार रोहित सिंह ने बताया कि वाराणसी के अस्सी घाट के तर्ज पर इसको बनाया जाएगा और इसे बनाने में लगभग तीन माह का समय लगेगा। बताया कि भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण को 6000 वर्गफीट ज़मीन यहाँ पहले से प्राप्त हो चुकी है

जिसपर आगामी कार्ययोजना प्रस्तावित है। दीपक जायसवाल ने बताया कि भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय के साथ मिलकर एक लंबे प्रयास के बाद अब 18 लाख पचास हज़ार की लागत से बनने वाला यह बहुउद्देशीय मण्डप का कार्य आज माँ गंगा कि असीम कृपा से पूर्ण होने जा रहा है। 


इस अवसर पर वहाँ जुगनू पासवान, अंकित जायसवाल, विवेक तिवारी, पंजाबी, विनय रस्तोगी, लव यादव, राजेश सोनकर, नीरज साहनी,सुनील पंजाबी,अजय साहनी,अजीत निषाद,धनंजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: