अयोध्याः केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर किसानों के बीच सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने लड्डू खिलाकर अनोखा विरोध जताया. किसानों को बजट में कोई सौगात न मिलने से खफा होकर केंद्र सरकार के बजट पर अपने गुस्से का इजहार किया. बीकापुर ब्लाक अन्तर्गत पिपरी जलालपुर चौराहे पर गुरुवार को दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत के नेतृत्व में किसान जुटे. किसानों ने कहा कि लड्डू इसलिए बांटा जा रहा कि केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा सके.
पंडित समरजीत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बजट पास करके जनता को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवान बेरोजगारों तथा महंगाई के साथ भाजपा सरकार ने बजट में धोखा किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लगातार जनता को धोखा देकर पूंजीपतियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के अन्न दाताओं ही नहीं करोड़ों बेरोजगारों और मध्यम वर्ग को भी ठगा गया है. इस मौके पर रामदीन कोरी, छोटेलाल निषाद, अक्षैवर वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, भोलानाथ, रामरुप समेत तमाम किसान मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी