वाराणसी के गोदाैलिया चाैराहे पर काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट जाने में पर्यटकों को परेशानी होने लगी है। इसकी वजह संकेतक बोर्ड पर टंगा हिन्दूवादी नेता अंबरीश सिंह भोला का पोस्टर है। यह पोस्टर उनके जन्मदिन पर किसी समर्थक ने टांग दिया है। प्रशासनिक नियम-कानून को तोड़कर अंबरीश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है। इसके दूसरी तरफ, इस पोस्टर के कारण संकेतक बोर्ड आधा ढक गया है। गंगा घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर आने-जाने वाले पर्यटकों को दिक्कतें हो रही हैं। वे लोगों से रास्ता पूछते नजर आ रहे हैं।

