चोलापुर थाना क्षेत्र के गोंला गांव के मूल निवासी मिर्जापुर के एमएलसी विनीत सिंह की माता जी का निधन मंगलवार देर रात्रि लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में हो गया एमएलसी विनीत सिंह की माता मीरा देवी (95) कई दिनों से श्वाय संबंधित समस्या से ग्रस्त चल रही थी।
मीरा देवी अपने पीछे एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख चोलापुर श्री त्रिभुवन सिंह समेत पांच पुत्र व चार पुत्रियों का भरा- पूरा परिवार को छोड़कर चली गई
उनका अंतिम संस्कार बुधवार को वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट किया गया वाराणसी समेत अन्य जनपदों के शोकाकुल हजारों लोगो ने श्रद्धांजली दी,
रिपोर्टर अभिषेक श्रीवास्तव
