Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सोनभद्र के ओबरा में रही तैनाती; सुबह दूधवाला पहुंचा तो खिड़की से शव देखकर चिल्लाने लगा
~~~~~
सोनभद्र के ओबरा में तैनात लेखपाल का शव रविवार सुबह उनके कमरे में पाया गया। रविवार को करीब 6 बजे जब दूध वाला उनके कमरे पर पहुंचा तो लेखपाल का दरवाजा नहीं खुला। उसने शोरगुल करके लोगों को बुलाया और खिड़की से देखा गया तो लेखपाल की लाश बिस्तर पर ही पड़ी हुई थी। घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की है।


मृत लेखपाल की पहचान विपिन बिहारी सिंह (58) के रूप में हुई है। वे मूलरुप से चंदौली जिले के रहने वाले थे और सोनभद्र के ओबरा तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। विपिन बिहारी राबर्ट्सगंज में किराए का कमरा लेकर रहते थे, जहां रविवार सुबह उनका शव पाया गया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सुबह करीब 11 बजे जब परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो लेखपाल का शव देखकर रोने-बिलखने लगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी। 

 

 


 

इस खबर को शेयर करें: