जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पीड़ित से लेखपाल ने तीस हजार रूपए वसूल लिया।
रूपया लेने का वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। मामले की पूरी जांच नायब तहसीलदार तुलसीपुर को सौंपी है।
तहसील क्षेत्र के रजवापुर कंदैला ग्राम निवासी अनीस अहमद की भूमि का कब्जा दिलाने के लिए रिश्वत लेने का तस्वीर सामने आया है।
तस्वीर का संज्ञान लेकर तहसीलदार तुलसीपुर ने एसडीएम को रिपोर्ट दी।
जिसमें पुष्ट हुआ कि पिपरिहा जमुनी गांव में तैनात लेखपाल अमरेश सिंह ने जमीन विवाद का निस्तारण करने के लिए रूपये लिए हैं।
पीड़ित अनीस अहमद ने संपूर्ण समाधान दिवस में भी लेखपाल की शिकायत की थी
जिसमें तीस हजार रूपए लेकर उनकी भूमिका कब्जा दिलाने का आरोप लगाया था।
तुलसीपुर के उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने तहसीलदार प्रमेश कुमार से जांच कराई थी।
इसी बीच रूपए लेने का वीडियो भी वायरल हो गया। तहसीलदार प्रमेश कुमार ने बताया की अमरेश सिंह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पाया गया।
जो पूरी तरह से गलत है। प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए उन्हें उप जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। नायब तहसीलदार को जांच अधिकारी नियुक्त कर एक माह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।