चंदौलीः चलो चंदौली ग्राम चौपाल के क्रम में सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा टिमीलपुर व नईकोट ग्राम सभा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रीता देवी व अधिकारियों द्वारा नव विवाहितों की गोद भराई के साथ बच्चों के अन्नप्राशन का कार्य किया गया। वही इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रदेश के डबल इंजन की सरकार के द्वारा ग्रामीणों को दी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश अहीर द्वारा लोगों को आवास, शौचालय के साथ आयुष्मान कार्ड व अन्य विषयों पर जानकारी दी गई। इसी के साथ नईकोट ग्राम पंचायत में उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि जो लोग अभी तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर सके हैं। वह लोग अपना-अपना नाम व मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करा दे। जिससे उन्हें सरकार द्वारा जारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। जो व्यक्ति पात्र है उसे सरकार की योजनाओं में पात्रता घोषित करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश अहीर, श्याम सुंदर वर्मा, ग्राम प्रधान रीता देवी, पंचायत सहायक महेंद्र गुप्ता, पंचायत सहायक निर्भय कुमार के साथ दर्जनों ब्लॉक कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी