Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश
 पत्रकारों की सुरक्षा और समस्याओं का समाधान उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने समस्त पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है,

जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं निर्देश में कहा गया है कि पत्रकारों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए और उनके साथ शिष्ट व्यवहार किया जाना चाहिए।

इसके अलावा, पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक सक्षम अधिकारी को नामित किया जाना चाहिए निर्देश में यह भी कहा गया है

कि पत्रकारों के जीवनभय के दृष्टिगत समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए और उनसे शिष्ट व्यवहार किया जाना चाहिए। इसके अलावा, पत्रकारों व उनके परिवार जनों के विरूद्ध मिथ्या तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत नहीं किये जाने चाहिए

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पत्रकारों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करें और सूचना निम्नांकित प्रारूप में अपने जोनल अपर पुलिस महानिदेशक के माध्यम से देने का कार्य करें।

 

इस खबर को शेयर करें: